जैसे कि आप सब को पता है कि ये टाइम बारिश का चल रहा है और इस भारी बारिश की वजह से हर जगह बाढ़ का माहौल बना हुआ है ऐसे मैं एक बड़ी खबर चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से आ रही है बीते शुक्रवार को 1 घंटे की बारिश ने बुरा हाल कर दिया
यहां लोगों को आने जाने मैं भी काफी ज्यादा दिखाते का सामना करना पर रहा है यहां तक की कार का भी आने जाने मैं दिक्कत हो रही हे!
और कई कार डुबती हुई भी नजर आ रही हे और ओर जान भी कोई भारी वाहन गुजरता हे तब पानी मैं फसी वाहन भी पूरी तरह से हिलती हुई नजर आती है
सैक्टर 43 बस स्टैंड के बैक साइड मैं ये पानी इक्कठा हो रखा था जान हम ने यहां के लोगों से बात किया तो पता चला की यहां पर पानी पास होने के लिए शिवरेज
की कम व्यवस्ता है जिस की वजह से थोडी टाइम के बारिश मैं ही बाढ़ जैसे हालात हो जाता है
और ये समस्या का सामना यहां के लोग लागतार कर रहे हैं यहां जब भी होती हे तब बाढ़ जैसे हालात बन जाते है और कई बार बाइक भी पानी के अंदर गिरी हुई मिलती है
अगर यहां पर शीवरेज की उच्चित व्यवस्था हो तो यहां के लोगों को बाढ़ की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा